अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर की गई कार्यवाही…

 

रेवांचल टाईम्स – अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व शहपुरा अनुराग सिंह के निर्देशानुसार अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की निवास तिराहा शहपुरा में जांच की गई। जिसमें संयुक्त रूप से राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के द्वारा जांच में रॉयल्टी / ईटीपी में अंकित मात्रा से अधिक मात्रा में परिवहन पाये जाने पर वाहन क्रमांक एम पी 20 एच बी 8791 एवं एमपी 34 एच 0529 वाहनों को ओवर लोड पाये जाने पर थाना शहपुरा में अग्रिम कार्यवाही हेतु खडा कराया गया एवं वाहन क्रमांक एमपी 52 ए 0603 जो कि बिना किसी वैध अनुमति के गिट्टी परिवहन कर रहा था उसे पुलिस थाना शहपुरा में अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया। जिसे कार्यवाही हेतु प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा को प्रेषित किया गया है जिस पर कार्यवाही कर खनिज शाखा डिण्डौरी में प्रकरण प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही तहसीलदार शहपुरा पुष्पेन्द्र पन्द्रे, नायब तहसीलदार शहपुरा शैलेष गौर, खनिज निरीक्षक पटले डिण्डौरी के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।

Comments (0)
Add Comment