महिला के परिजनों ने झूठा मामला दर्ज करने का लगाए आरोप
प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद से अबैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों पर आबकारी विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत माली मोहल्ला रानीपुर आमनपुर क्षेत्र में देर रात को आबकारी विभाग की टीम ने कई घरों में छापा मर कार्रवाई को अंजाम दिया इस दौरान सागर कोरी नामक अवैध रूप से शराब बेचने वाले के घर पर टीम ने दबिश दी सागर के नहीं मिलने पर उसकी पत्नी सुनीता कोरी को आबकारी विभाग टीम ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अपने साथ ले गई । महिला का मेडिकल चेकअप जिला शासकीय अस्पताल में कराया गया । इस मामले को लेकर क्षेत्रीय जनो ने आबकारी टीम पर झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में किसी के घर से भी शराब बरामद नहीं हुई है जिसके बाद भी एक महिला को 34/ 2 के तहत गिरफ्तार कर लिया । महिला की 3 साल की बच्ची रातभर घर में अकेले रोती रही इस मामले की जांच करने की मांग वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है।।