दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला सी बी एस ई परीक्षा परिणाम में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन मंडला जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिझोरा के प्राचार्य आतम जीत सिंह ने एवं शिक्षकों के द्वारा तिमाही और अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों के आधार पर पढ़ाई की रणनीति बनाकर नोट्स तैयार करवाये अतिरिक्त कक्षाएं भी संचालित की गई कठिन विषयों पर शिक्षकों के द्वारा लगातार प्रयास किये गये बच्चों के भोजन एवं स्वास्थ्य पर शिक्षकों के द्वारा लगातार निगरानी रखी गई उससे अच्छे परीक्षा परिणाम आये और सभी छात्र छात्रायें ने भी कड़ी मेहनत कर शत प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिझोरा कक्षा दसवी में कुल संख्या 62 प्रथमश्रेणी 6 द्वितीय श्रेणी 39 कक्षा बारहवीं में कुल संख्या 66 जिसमें प्रथम श्रेणी 28 द्वितीय श्रेणी 38 परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत कन्या परिसर के प्रभारी प्राचार्य प्रमोद मरावी दुर्गेश पटैल के द्वारा कन्या परिसर दसवी में 69 बालिकायें जिसमें 26 प्रथम श्रेणी 31 द्वितीय श्रेणी वहीं बारहवीं की बालिकायें 66 जिसमें प्रथम श्रेणी 41 द्वितीय श्रेणी 25 सभी संकाय के बालक एवं बालिकाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपने जिले,स्कूल एवं शिक्षकों तथा माता पिताओं का नाम रोशन किया संस्था के शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम पर संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षको में श्रीमति कल्पना पटेल, नीरज पाठक, संत किशोर झरिया देवेन्द्र झरिया रमेश, आयाम, सतीश मर्सकोले, श्रीमति रोशनी उइके एवं अतिथि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा सभी कमजोर बालक एवं बालिकाओं को चिन्हित कर बेच बनाकर और विशेष कोचिंग लगाकर पढ़ाई कराई गई जिसका परिणाम मध्यप्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श विद्यालयो की सूची में सिझोरा ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर मंडला जिले को गौरवान्वित किया