एम पी ट्रांसको के पिंटू यादव ने जीता स्वर्ण पदक

रेवांचल टाइम्स जबलपुर। एम पी ट्रांसको के पिंटू यादव ने इंदौर में आयोजित हुई अंतर विद्युत कुश्ती प्रतियोगिता के 65 किलोग्राम वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की है । फाइनल में पिंटू यादव ने भोपाल के अपने प्रतिद्वंद्वी को बाइफाल चित कर पूरे 10 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता।
इस कामयाबी से पिंटू यादव का महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय विद्युत कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, वह एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसके पहले भी पिंटू यादव वर्ष 2021 में रजत पदक और 2022 में कांस्य पदक जीता था ।पिंटू यादव की इस उपलब्धि पर एम पी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने बधाई और अखिल भारतीय स्पर्धा के लिए चयन होने पर एम पी ट्रांसको की तरफ से शुभकामनाएँ दी हैं।

Comments (0)
Add Comment