जबलपुर – एसपी आफिस में जनसुनवाई, समूह लोन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
पनागर पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप
पनागर थाना क्षेत्र में समूह लोन के नाम पर एक व्यक्ति ने गरीब लोगों के साथ लाखों की धोखाधड़ी कर पैसे हड़प लिए इस संबंध में पीड़ितों ने पनागर थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की न्याय की गुहार लगाते हुए परेशान लोग मंगलवार को जनसुनवाई में एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित लोगों का कहना है कि गांव के झम्मू यादव ने करीब 50 से ज्यादा गरीब महिलाओं को समूह लोन से पैसे दिलवाए इसके बाद पैसों का लालच देते हुए पूरे पैसे अपने पास रख लिए लेकिन लोन के पैसों की किस्त नहीं चुकाई इसके बाद कंपनी द्वारा किस्त के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है ऐसी हालात में गरीब लोग दो वक्त की रोटी को मोहताज है। पीड़ित ग्रामीणों ने एसपी से दोषी पर कार्यवाही की मांग की।
पीड़ित लोगों की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही की जायेगी।