जबलपुर मध्य प्रदेश:- मेडिजोन हॉस्पिटल बना ऐंबुलेंस की दलाली का अड्डा
108 एंबुलेंस के पायलट व प्राइवेट हॉस्पिटल की मिली भगत लगातार बाहर से आने वाले मरीज को कर रहे गुमराह है
जबलपुर का मेडिजॉन प्राइवेट अस्पताल बना 108 एम्बुलेंस चालको की दलाली का अड्डा जँहा हर एक दिन नए मामले निकल कर सामने आ जाते है ये मामले जो जानकर है तो शिकायत कर देते है जिनको जानकारी नही वो इनकी मिली भगत का शिकार हो जाते है ऐसा ही एक मामला खुशी राम पिता शिवचरण डिंडोरी से आया है,जँहा विक्टोरिया हॉस्पिल में इलाज के लिए गए थे मगर डॉक्टरों ने विक्टोरिया हॉस्पिल से मेडिकल कॉलेज रिफर किया था ,लेकिन 108 एंबुलेंस चालक और मेडिजोन अस्पताल की मिली भगत का शिकार हो गया
इन घटना की शिकायत जब हमारे मीडिया संवाददाता को मिली तो इस विषय पर जानकारी लेने जबलपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां ए.डी एम से बात करने पर उचित कार्रवाई व मामले को लेकर जांच करने की बात कही गई।
अच्छा देखने वाली बात है कि ,,ऐसे ही मामले पहले कई बार मेडीज़ोन हॉस्पिटल में पहले भी हो चुके है। जहां प्राइवेट और 108 एंबुलेंस अस्पतालों की लूट चरम पर है केवल आम आदमी शिकार हो रहा है ,
बात यह है कि मामले उजागर होते हैं समितियां गठित की जाती हे कलेक्टर जिला स्वास्थ्य अधिकारी सबकी नजर में यह बात होती हैं पर कहां खो जाती हैं फाइलें कहां दब जाती हैं और प्राइवेट अस्पतालों का यह कार्यनमा आए दिन उजागर होती रहती आखिर क्यों नहीं होती करवाई है।