इंडियन कॉफी हाउस सोसाइटी को भारत कीर्तिमान का अवार्ड भारत सरकार के द्वारा दिये जाने पर मालायलम समाज द्वारा ओ के राजगोपालन का किया गया स्वागत केरला भवन कटंगा में हुआ कार्यक्रम आयोजित
जबलपुर मालायलम समाज के द्वारा केरला भवन कटंगा में डॉ. ओ के. राजगोपालन, अध्यक्ष, इण्डियन कॉफी हाउस को सोसायटी को भारत कीर्तिमान भारत सरकार के द्वारा दिये जाने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में सुरेश नापर, अध्यक्ष मलायलम समाज के द्वारा स्मृति चिह्न एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी सचिव अनिल राजन एवं सभी कार्यकारी सदस्य मौजूद रहे। साथ ही अतिथियों द्वारा ओ के गोपालन के द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर अपने विचार रखे गये वही मलयालम समाज द्वारा भव्य स्वागत ओ के गोपालन का किया गया। इस मौके पर संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. कार्यक्रम में कॉफी हाउस के सचिव प्रकाश, सहसचिव सुनिल अधिकारी और कर्मचारी सहपरिवार उपस्थित रहे।