कलेक्टर ने जनसुनवाई में 60 आवेदकों की सुनी समस्या

 

 

मंडला 23 जनवरी 2024

जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आवेदकों की समस्याएं सुनते हुये उनके समुचित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करें। जनसुनवाई में 60 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह एवं हुनेन्द्र घोरमारे सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में देवगांव निवासी सुनीत कुमार पटेल ने जीवन ज्योति बीमा का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने एलडीएम को निर्देषित किया कि आवेदन की जांच कर पात्रतानुसार लाभ दिलाने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। प्राथमिक षिक्षक नयगवां रैयत राजेश्‍वरी कुंजाम ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हुए 8 माह से वेतन नहीं मिलने के संबंध में जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर डॉ. सिडाना ने सहायक आयुक्त को तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार लाड़ली बहना, सीमांकन, प्रधानंमत्री आवास योजना, प्रसूति सहायता, बिजली बिल, संबल योजना आदि विषयों से संबंधित आवेदन भी प्रस्तुत किए गए।

Comments (0)
Add Comment