स्लग तेज रफ्तार कार की टक्कर से राहगीर हुआ घायल

स्लग तेज रफ्तार कार की टक्कर से राहगीर हुआ घायल

स्लग तेज रफ्तार कार की टक्कर से राहगीर हुआ घायल

जबलपुर कांचघर चौक से इंदिरा मार्केट के बीच तेज रफ्तार की टक्कर से रहागीर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । घायल सतीश रजक कांचघर निवासी है ,जो सुबह के समय काम के लिए घर से निकला था ।तभी कांचघर शौचालय के समीप तेज रफ्तार वालेनो कार न॑बर एम पी 15 सी बी 9034 के चालक की लापरवाही से सतीश को टक्कर मार दी। जिससे सतीश के पैर में गंभीर चोटे पहुंची है। जिसका इलाज अस्पताल में डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है। वही का चालक कार लेकर फरार हो गया है । जिस पर घायल ने घटना की सूचना पुलिस को दी है

Comments (0)
Add Comment