कुएं में गिरी बिल्ली

दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, पंचायत बनी मूक दर्शक

कुएं में गिरी बिल्ली

दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, पंचायत बनी मूक दर्शक

 

बरगी के ग्राम घाट पिपरिया के लोग ग्राम पंचायत की हठधर्मिता,और निष्ठुरता के चलते नल जल योजना के अंतर्गत की जाने वाली जल सप्लाई में दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे है । घाट पिपरिया ग्राम के लोगों ने बताया कि विगत तीन चार दिन पूर्व ही नल जल योजना के तहत् घरों में कुएं से पेयजल की सप्लाई शुरू कि गई थी।।जिस के बाद कुआँ में बिल्ली गिर गई। जिसकी सूचना पंचायत सचिव ,सरपंच और सहायक सचिव को दी गई । जिसके बाद भी बिल्ली को कुएं से नहीं निकला गया । जिसके चलते दूषित पानी ग्रामजनो पीना पड़ रहा है । जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पडा़ रहा है ।।जिस को लेकर ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद कुएं से पानी की सप्लाई को बंद किया गया है ।ग्रामीणों ने पंचायत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।

कल शाम को कुएं में बिल्ली गिरने की जानकारी लगी है अभी पानी की सप्लाई रोक दी है और सफाई

Comments (0)
Add Comment