रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति पर अयोग्य होने का आरोप एनएसयूआई ने इस्तीफा देने की मांग की
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा की नियुक्ति में नियमों और आवश्यक योग्यता की अनदेखी का आरोप लगाया है। एन एस यू आई जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार आरएसएस से जुड़े लोगों को कुलपति जैसे पदों पर नियुक्त करके उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। एनएसयूआई ने प्रो. राजेश कुमार वर्मा एवं अन्य शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की नियुक्ति की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, और रानी दुर्गावती के कुलपति प्रोफेसर राजेश वर्मा द्वारा जल्द इस्तीफा न दिए जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन और हाई कोर्ट जाने की चेतावनी दी है।