जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता , इ॑जिनियर्स रहे मौजूद
जबलपुर जल ससा॑धन विभाग के इंजीनियर को आधुनिक तकनीक से कृषि और जल प्रबंधन के तहत नहरों को बनाने के साथ पुरानी ओपन नहरों को नई तकनीक से मरम्मत करने की जानकारी को लेकर होटल विजन महल में सेमिनार आयोजित किया गया । इस दौरान साई स॑केत ग्रुफ के प्रबंधक निदेशक मिलिद मुरुदकर ने प्रेसराइज्ड पाइप्ड इरिगेशन नेटवर्क, आउटलेट मैनेजमेंट सिस्टम, स्मार्ट वॉटर distribution टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी। सेमिनार में मुख्य अभियंता डी एल वर्मा अपर नर्मदा जोन, मुख्य अभियंता जे एस खुसरे,रानी अवंती बाई लोधी परियोजना सहित इरिगेशन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और सिचाई क्षेत्र के अभियंता मौजूद रहे।। इस दौरान सेमिनार के माध्यम से आधुनिक कृषि और जल प्रबंधन की नई तकनीक को समझना उसके संचालन में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा और व्यावहारिक समाधान साझा किये गये। जिस जगह पर नहर के माध्यम से खेतों पानी नहीं पहुंचा वहां तक नहर की धारा को किस तरह बनाई जाए जिससे सभी खेतों में नहर से पानी किसानों को मिल सके।। इसी मकसद को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया ।