कोल्ड प्रेस ऑयल क्लस्टर का दूसरे जिले की दीदियों ने किया भ्रमण…

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले मवई ब्लाक की समूह की दीदियों ने किया भ्रमण डिंडोरी जिले के अमरपुर ब्लॉक में स्थापित कोल्ड प्रेस ऑयल क्लस्टर जिसका संचालन समूह की दीदियों के द्वारा उद्योगिनी संस्था के मार्गदर्शन में किया जा रहा है मंडला जिले के मवई ब्लॉक की दीदियों ने भ्रमण किया एवं एवं सी एल एफ की दीदियों के द्वारा किस तरह संचालन किया जा रहा है इसकी बारीकियां को बताया मवई क्षेत्र से आई हुई समूह की दीदियों ने समझा की कंपनी कैसे कम कर रही है वही उद्योगिनी संस्था से रितेश उसराठे इमरान खान ने फैक्ट्री की शुरुआत से लेकर अब तक किए जा रहे कार्य व्यापार उसके बारे में सभी दीदियों को जानकारी दिया गया इसी के साथ दीदियों ने ग्राम भाका में लगे महुआ हेरिटेज प्लांट का भी भ्रमण किया और वहां महुआ से किस तरह से देसी शराब बनाई जा रही है उसके बारे में भी वहां की समूह की दीदियों ने जानकारी दिए इस भ्रमण कार्यक्रम में उद्योगिनी संस्था से महिंद्रा कोटक परियोजना के अंतर्गत कराया गया था उद्योगिनि संस्था से ब्लाक समन्वयक शुभम झा संदीप श्रीवास सरोज पड़वार भारती धुर्वे नरेश गायकवाल एवं 20 गांव दीदी की उपस्थित रही।

Comments (0)
Add Comment