क्रेन वाहन में की गई तोड़फोड़

क्रेन वाहन में की गई तोड़फोड़

पुराने विवाद को लेकर घटना को दिया गया अंजाम

जबलपुर अ॑धमुख बाईपास स्थित भवानी मोटर्स क्रेन सर्विस के वाहनों में तत्वों द्वारा रात के समय क्रेन गाड़ी में तोड़ फोड़ कर दी। जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया। इस मामले को लेकर क्रेन सर्विस के संचालक तपन चौधरी का कहना है कि शनिवार की रात को मुकरवारा में एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर क्रेन वाहन लेकर जा रहे थे । तभी क्षेत्र के विक्की गोड , परशु गौड ने बेवजह विवाद करते हुए क्रेन वाहन में तोड़फोड़ कर दी। जिसकी शिकायत धनवंती नगर पुलिस चौकी में दर्ज करवाई गई है। विक्की पहले भी पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद कर चुका है। इसी बात को लेकर दो बार घटना को अंजाम दिया गया है । वहीं मामला दर्ज करने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

Comments (0)
Add Comment