गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में बेलवेदर इंटरनेशल स्कूल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड मंडला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बेलवेदर विद्यालय द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रथम स्थान मिला । स्कूल के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में कड़े परिश्रम की महत्व पर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया था जिसे लोगों ने काफी सराहा है, विद्यालय की डायरेक्टर ने जानकारी दी की पांचवी से आठवीं कक्षा के यह छात्र को मैडम द्वारा पिछले कई दिनों अभ्यास कराया गया जिसमें इसके बाद उन्होंने पुलिस ग्राउंड में यह प्रस्तुति दी है । डांस टीचर वरुण कुशवाहा की मुख्य भूमिका तथा मिहिर जैन, व कुलबीर मेडम के द्वारा कड़े अभ्यास के बाद तैयार कराया गया था।इस नृत्य के माध्यम से यह मैसेज देने का प्रयास किया गया है कि कठोर परिश्रम आपके टेलेंट से अधिक उपर होता है।देशभक्ति से ओतप्रोत इस नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।

Comments (0)
Add Comment