जबलपुर – परिक्रमा वासी और गरीब जनों को किया गया कम्बल और चटाई का वितरण #dindianews,#beakingnews

जबलपुर – परिक्रमा वासी और गरीब जनों को किया गया कम्बल और चटाई का वितरण 

 स्व. हुकुम पहलवान की पुण्यतिथि में गर्म वस्त्रो का वितरण किया गया

मानव सेवा परमो धर्म संकल्प के स॑देश को लेकर समाज सेवीयो के द्वारा ठंड को देखते हुये। तिलवारा घाट में परिक्रमा वासी और गरीब जनों को कम्बल और चटाई का वितरण किया गया। समाज सेवीयो का कहना कि ठंड से बचाव के लिए गरीबों की सहायता हेतु कंबलों और चटाई का वितरण शहर के कई जगहों पर खुले में रात गुजराने वालो को क॑बलो और चटाई का वितरण किया जा रहा है ।।वही तिलवारा घाट में शेर रैकवार अब्बू रैकवार अनूप रैकवार राहुल रैकवार के पिता स्वर्गीय हुकुम पहलवान की पुण्यतिथि में गर्म वस्त्रो का वितरण किया गया।

Comments (0)
Add Comment