जबलपुर – अवैध रूप से गौ वंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग

हिंदूवादी संगठन ने सौपा एस पी को ज्ञापन

जबलपुर – अवैध रूप से गौ वंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग

हिंदूवादी संगठन ने सौपा एस पी को ज्ञापन

जबलपुर अखिल आर्यवर्त संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल संगठन के सदस्यों ने एस पी ऑफिस पहुंचकर डी एस पी को एस पी के नाम मांग पत्र सौपा। जिसमें जिले में अवैध रूप से गौ वंश की तस्करी पर थाना प्रभारीयों द्वारा रोक नहीं लगने पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। हिंदूवादी संगठन के सदस्यों का कहना है कि पनागर, कुडम ,हनुमानताल थाना अंतर्गत बूचडखाना कसाई मंडी में कम उम्र के मवेशियों का कत्ल किये जाने , के साथ ही अवैध रूप से बड़े-बड़े कंटेनर और ट्रैकों से मवेशियों की तस्करी की जा रही है । जिसको लेकर पहले कुडम थाना प्रभारी को शिकायत की गई लेकिन टी आई द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे ही मामला पनागर थानार्गत डेरी से बडे़ पैमाने पर गौवंश की तस्करी हो रही है । इन विषय को लेकर एसपी को मांग पत्र सौंप कर थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने के साथ गौ वंश की तस्करी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है ।

डी एस पी आकांक्षा उपाध्याय का कहना है कि मांग पत्र के सभी बिंदुओं की जानकारी एस पी तक पहुंचा उचित कार्यवाही की जाएगी।

Comments (0)
Add Comment