घरेलू विवाद पर पति ने की पत्नी की हत्या

सिर पर रॉड से किए कई वार, हत्या के बाद फाँसी लगाकर आत्म हत्या करने वाला था आरोपी, तिलवारा की घटना

जबलपुर। तिलवारा थाना अंतर्गत बीती रात हुए पति पत्नी के बीच विवाद ने खूनी रूप ले लिया। जिसमें पति ने पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड से कई वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पत्नी को लहलुहान करने के बाद पति खुद भी फाँसी लगाकर आत्म हत्या करने वाला था। लेकिन लहुलुहान हालत में पत्नी ने पड़ोसियों को मदद के लिए आवाज दी। घर पहुँचे पड़ोसियों ने जहाँ पति को आत्महत्या करने से रोका तो वहीं पत्नी को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।
मामला तिलवारा के ग्राम डगडगा गाँव की है, आरोपी पति का नाम विष्णु है और उसकी पत्नी का नाम सीमा बताया जा रहा है। तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि कल शाम चार बजे से विष्णु और सीमा के बीच विवाद चल रहा था। रात 9 बजे पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने दोनों को समझाईश देकर विवाद शांत कराया। जब सभी अपने अपने घर चले गए तब देर रात दोनों पति पत्नी के बीच फिर विवाद हुआ। जिसमें आरोपी पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी के सिर पर रॉड से कई वार किए।
शराबी है आरोपी
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी विष्णु शराब पीने का आदी है जो कल दोपहर से ही शराब पीए हुए थे। वहीं कल शाम उसकी पत्नी पैसे निकालने बैंक गई हुई थी। घर आने पर विष्णु ने बैंक से दूरी आने का कारण पूछा और विवाद करने लगा।
तीन बच्चे हुए अनाथ
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं जो घटना के समय गाँव में ही अपने रिश्तेदार के घर पर थे। पति पत्नी घर पर अकेले थे। जिसके कारण बीच बचाव करने कोई नहीं पहँुच सका। वारदात के बाद आरोपी ग्रामीणों को धक्का देकर भाग निकला। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है।

Comments (0)
Add Comment