जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में नदारत रहे अधिकारी एवं कर्मचारी जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने पारित किया निंदा प्रस्ताव…

रेवाचंल टाईम्‍स – मंडला जिले के नैनपुर के जनपद पंचायत सभा कक्ष में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ओमवती उईके एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अमरेंद्र पटेल एवं जनपद पंचायत सामान्य सभा समिति के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे! लेकिन बैठक में जनपद पंचायत नैनपुर के जिम्मेदार सीईओ विनोद मरावी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक से नदारत रहे । जिसके चलते जनपद पंचायत की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा सभी सदस्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनुउपस्थिती को लेकर नाराज हुए और निंदा प्रस्ताव पारित करने का तत्काल निर्णय लिया और बैठक को स्थगित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का मंडला आगमन होने जा रहा है जिसकी तैयारी को लेकर एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसके चलते जनपद के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी एसडीएम की बैठक में चले गए। जब सामान्य सभा की बैठक स्थगित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी जनपद सभा कक्ष में पहुंचे इसी दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का नाराजगी भरा अंदाज देखा गया। इसी दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से पुनः बैठक करने का निवेदन किया लेकिन जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नहीं सुनी और नदारत रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया।

Comments (0)
Add Comment