जनसुनवाई:-
जबलपुर देवउठनी ग्यारस को लेकर प्रदेश सरकार ने 12 नवंबर को अवकाश घोषित किया जिसके चलते शासकीय कार्यालयों में अवकाश होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी वहीं एस पी ने अपने दायित्व का निर्वाह करते हुये। जनसुनवाई में आए लोगों की बात सुनने के लिए ए एस पी सूर्यकांत शर्मा को शिकायतकर्ता की बात सुनने के निर्देश दिये ।
इस दौरान थानो में मामला दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के साथ अन्य शिकायतें दर्ज की गई बी ओ 2 वहीं ए एस पी सूर्यका॑त शर्मा का कहना है, कि अवकाश होने के बाद भी जनसुनवाई के दिन कई आवेदक एस पी ऑफिस पहुंचे जिसको देखते हुए बाहर ही टेबल कुर्सी लगाकर शिकायतों को सुना गया है।