जबलपुर – पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारी यूनियन चुनाव प्रक्रिया शुरू
6 दिसंबर को रनिंग स्टाफ द्वारा सभी मंडलों में किया जाएगा मतदान 12 दिसंबर को मतगणना प्रक्रिया होगी समापन
#dindianews,#beakingnews
पश्चिम मध्य रेलवे में कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी के गठन को लेकर तीन दिवसीय चुनाव प्रक्रिया जोन के तीनों मंडलों में आयोजित की जा रही है जिसके तहत जबलपुर मंडल में रेलवे कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़कर मतदान किया जा रहा है बेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ के चुनाव चिन्ह गाय पर संघ द्वारा सभी पदों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं । चार और पांच दिसंबर को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण की गई। जिसमें चुनाव चिन्ह गाय अभी तक के रुझान में आगे चल रही है । बेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारीयो का कहना है कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर पहले से संघ के पदाधिकारी कार्य किया जा रहा हैं । जिसको लेकर इस बार फिर से सभी पदों पर पदाधिकारी की जीत होगी।
यूनियन के सदस्यों का कहना है कि दो दिवसीय मतदान प्रक्रिया के बाद 6 दिसंबर को रनिंग स्टाफ द्वारा मतदान किया जाएगा। 12 दिसंबर को मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी। जिसमें वापस से बेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ के प्रत्याशी सभी पदों पर जीत हासिल कर इतिहास रखेंगे