जबलपुर में कुख्यात सटोरिया हुआ बेखौफ

खुलेआम लिख रहा सट्टा,गढ़ा पुलिस के काबू में नहीं सटोरिए
जबलपुर में कुख्यात सटोरिया हुआ बेखौफ

जबलपुर के सोशल मीडिया में इन दोनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां जमघट लगाकर एक सटोरिया सट्टा पट्टी काटते हुए दिखाई दे रहा है जहां वीडियो कुख्यात सटोरिए विजय लंगड़ा का बताया जा रहा है जहां लाइन लगाकर सटोरिया सट्टा पट्टी काटते हुए दिख रहा है वहीं अब सवाल या निशान पुलिस के ऊपर उठना है की खुलेआम एक कुख्यात सटोरिया जिसके ऊपर दर्जनों मामले वह खुलेआम किस प्रकार से सट्टा पट्टी काटते हुए दिखाई दे रहा है वहीं पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं जहां पूरा वीडियो गढ़ा थाना क्षेत्र के गुप्ता नगर का बताया जा रहा है जहां पर बेखौफ सटोरिया दिनदहाड़े खुलेआम लाइन लगाकर सट्टा पट्टी कटता दिख रहा है पर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है अब देखना यह है की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा किस प्रकार की कार्रवाई की जाती है….

#breakingnews#crime#crimenews#jabalpur#jabalpurpolice
Comments (0)
Add Comment