ठंड का प्रकोप बढ़ने से समाज सेवा के मकसद से किया गया चटाई और कबल का वितरण निरंतर जारी रखा जाएगा निशुल्क गर्म वस्त्रों का वितरण कार्यक्रम
जबलपुर जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ने से खुले आसमान के नीचे रात के समय अपना बसेरा करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए समाज सेवा के मकसद से यादव कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी सतीश झरिया समाज सेवी गोपाल तिवारी शेरा के सहयोग से फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को चटाई और कंबल का वितरण किया गया। चौकी प्रभारी सतीश झारिया का कहना है कि ठंड का मौसम शुरू होने से खुले में सोने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जिसको देखते हुए दो लोगों को धर्मशाला में रोकने की व्यवस्था करवाई गई है । वही लोगों को चटाई और कंबल का वितरण किया गया है। जिससे लोग ठंड से अपने आप को बचा सकेगे साथ ही बीमार होने की संभावना भी कम हो जायेगी। समाज सेवा को लेकर सभी लोग मिलकर लगातार शहर में ऐसा कार्य जारी रखेंगे । बाइट।।।सतीश झारिया यादव कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी