जबलपुर : यातायात पुलिस की कार्रवाई,अवैध रूप से स॑चालित ऑटो और ई रिक्शा को किया जप्त

जबलपुर शहर में सवारी ऑटो और ई रिक्शा की संख्या बढ़ने से राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ा रही है । जिसको लेकर एस पी के निर्देश पर रविवार को यातायात डी एस पी सहित अधिकारियों द्वारा तीन पत्ती चौक पर सवारी ऑटो ,ई रिक्शा पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया । डी एस पी संतोष शुक्ला का कहना है कि ऑटो सवारी बिना परमिट के साथ रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद भी ऑटो का सचालन किया जा रहा है ।जिसको लेकर ऑटो चालको के खिलाफ चालनी कार्यवाही करने के साथ अवैध रूप से सचालित ऑटो को शहर के बाहर किया जा रहा है। साथ ही ई रिक्शा चालको की भी जांच कर जिनके पास वैधानिक दस्तावेज नहीं होने पर ई रिक्शा वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके।

Comments (0)
Add Comment