जबलपुर से 17 उमरा यात्रियों का जत्था मुम्बई रवाना हुआ उमरा यात्रियों का इस्तकबाल करने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे
एंकर,,,,,जबलपुर आज शहर से ज़ायरीनो का एक जत्था शुक्रवार को कस्वा इंटरनेशनल हज उमरा टूर्स के नेतृत्व में गरीबरथ ट्रेन से 16..17 उमरा यात्रियों का जत्था उमरा के लिए जबलपुर से मुम्बई के लिए रवाना हुआ इस अवसर पर रिश्तेदारों और परिचितों ने फूल माला पहनाकर ज़ायरीनो को रवाना किया उमरा यात्रियों ने कहा कि मक्का मदीना शरीफ में शहर और हिन्दुस्तान में चैन अमन शांति की दुआ मांगेंगे इस मुबारक सफर पर रवाना होने वाले ज़ायरीनो का इस्तकबाल करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचे. अनवर खान ने बताया कि जेद्दाह की फ्लाइट पर सवार होंगे. मक्का – मदीना शरीफ पहुंचकर अमन चैन की दुआ मांगेंगे. ज़ायरीनो के जत्थे में नया मोहल्ला निवासी श्रीमती सुल्ताना निजामी,जियाउर्रहमान, बड़ी ओमती निवासी सलीम बेग, शाहीन बेग आदि रवाना हुए। रेल्वे स्टेशन पर हाजी मुईन खान, मुबीन खान, मोहसिन खान, हाजी जावेद खान, हाजी अयाज खान, डब्बू रज़ा, अफसाना खान, रुकसाना खान, अमीना खान, फरजाना, आलोक श्रीवास्तव आदि ने स्वागत कर रवाना किया। महिलाओं सहित पुरुष लोग शामिल रहे।