जिला जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन फ्लॉप?

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम और सीएम हेल्पलाइन से मध्यप्रदेश के मण्डला जिले की लोगों की समस्याएं नहीं सुलझ रही हैं। कई तरह की समस्याओं से लोग परेशान हैं, कई बार आवेदन कर रहे हैं इसके बाद भी निराकरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्राम परसवाड़ा तहसील नैनपुर जिला मण्डला मध्यप्रदेश की आवेदकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। यहां कि आवेदक जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम मण्डला में कलेक्टर को वर्ष 2023 और 2024 में कई बार आवेदन पत्र दे रहे हैं जिसका निराकरण नहीं किया जा रहा है। इसी तरह सीएम हेल्पलाइन में भी घोर लापरवाही बरती जा रही है। जनापेक्षा है कि दोनों कार्यक्रमों का सही संचालन किया जाये और समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जावे।

Comments (0)
Add Comment