दैनिक रेवांचल टाइम्स …जिला प्रशासन डिंडोरी द्वारा अभिनव पहल कर आनंदम दीदी कैफे डिंडोरी में 11 मई से 11 जून 2024 तक “संस्कार समर कैंप“ का आयोजन किया जा रहा है । इस कैंप में बच्चों को जीवन कौशल, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक और विविध अनुभव हेतु सुरक्षित वातावरण में मनोरंजन के साथ विशिष्ट कौशल को निखारने का अवसर मिल रहा है। “संस्कार समर कैंप“ का समय प्रतिदिन शाम 4 बजे से 6ः30 बजे तक रखा गया है, इस हेतु बच्चों को आयु सीमा 8 वर्ष से 15 वर्ष रखी गई है।
इसमें विशेष रूप से प्रति शनिवार को फन विजिट और रविवार को मूवी शो का कार्यक्रम रहेगा। “संस्कार समर कैंप“ में बच्चों के लिए विभिन्न विधाएं शामिल की गई है, जिसमें डांस, मेंहदी, पेंटिंग, क्रॉफ्ट, ब्यूटीशियन, सांस्कृतिक नृत्य, सिंगिंग, प्ले म्यूजिक (हारमोनियम, ढोलक, तबला), ज्वेलरी मेकिंग, कबाड़ से जुगाड, लेखन – हिंदी अंग्रेजी, स्पोकन इंग्लिश, योगा, एरोबिक, पर्सनालिटी डेवलपमेंट शामिल है।