जबलपुर : संजीवनी नगर टी आई द्बारा कार्यवाही नहीं करने पर एस पी ने किया लाइन अटैच

भेडाघाट थाना प्रभारी पर विभागीय जांच करने के दिये आदेश

पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संजीवनी नगर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया वहीं भेड़ाघाट और मढोताल थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई करने के आदेश जारी किए। इस कार्यवाही के चलते पुलिस महकमे में हडकप मच गया है। ए एस पी सर्यका॑त शर्मा का कहना है कि 22 नवंबर की रात को बाईपास पर एक लूट की घटना घटित हुई थी जिसकी सूचना फरियादी ने भेडाघाट थाने को दी जिसके बाद भेड़ाघाट टी आई द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर थाना सीमा नहीं होने पर फरियादी को सजीवनी नगर थाने के लिए बोला गया था जिस पर फरियादी ने संजीवनी नगर थाना प्रभारी को सूचना देने के बाद भी टी आई द्वारा गंभीर कार्रवाई नहीं करने पर एस पी ने थाना प्रवाहीबाइट।।सूर्यकांत शर्मा ए एस पी

Comments (0)
Add Comment