जबलपुर – महापौर जगत बहादुर सिंह ने टैंकर विभाग का किया निरीक्षण#dindianews #jabalpurnews

पाइपलाइन सुधारने का भी काम 24 घंटे निरंतर जारी

जबलपुर शहर में नर्मदा जल हर घर पहुंचने के लिये अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से पाइपलाइन डालने और पानी की टंकी बनाने का काम किया जा रहा है । वहीं नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते रमानगरा जल संशोधन की मुख्य पाइपलाइन फूटाने से दो दिनों से आधे शहर में पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है वहीं आगामी कुछ दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होने की संभावना है। जिसको लेकर महापौर जगत बहादुर सिंह अनु ने टैंकर विभाग का निरीक्षण कल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए महापौर का कहना है कि राइजिंग पाइपलाइन के फूटने से लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है। जिसको देखते हुए टेकरो के माध्यम से आम जनों तक पानी पहुंचाने का काम नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। साथ ही पाइपलाइन सुधारने का भी 24 घंटे निरंतर जारी है जिससे पेयजल आपूर्ति फिर से दोबारा सुचारू रुप से चालू हो सके ।

Comments (0)
Add Comment