पाइपलाइन सुधारने का भी काम 24 घंटे निरंतर जारी
जबलपुर शहर में नर्मदा जल हर घर पहुंचने के लिये अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से पाइपलाइन डालने और पानी की टंकी बनाने का काम किया जा रहा है । वहीं नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते रमानगरा जल संशोधन की मुख्य पाइपलाइन फूटाने से दो दिनों से आधे शहर में पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है वहीं आगामी कुछ दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होने की संभावना है। जिसको लेकर महापौर जगत बहादुर सिंह अनु ने टैंकर विभाग का निरीक्षण कल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए महापौर का कहना है कि राइजिंग पाइपलाइन के फूटने से लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है। जिसको देखते हुए टेकरो के माध्यम से आम जनों तक पानी पहुंचाने का काम नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। साथ ही पाइपलाइन सुधारने का भी 24 घंटे निरंतर जारी है जिससे पेयजल आपूर्ति फिर से दोबारा सुचारू रुप से चालू हो सके ।