भोपाल रेलवे स्टेशन पर गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ी महिला, उतरते वक्त फिसला पैर, मौत
मृतका की पहचान 45 वर्षीय बिंदु परिहार के रूप में हुई है। वह मूलत: नरसिंहपुर जिले की रहने वाली थी और भोपाल में अपनी बेटी से मिलने आई थी।
चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक महिला का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई। भोपाल रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह हुए इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला गलती से उस ट्रेन में चढ़ गई थी। उसे दूसरी ट्रेन से रवाना होना था। मृतका की पहचान 45 वर्षीय बिंदु परिहार के रूप में हुई है।
वह मूलत: नरसिंहपुर जिले की रहने वाली थी और भोपाल में अपनी बेटी से मिलने आई थी। वह रविवार सुबह मालवा एक्सप्रेस से अपनी भाभी के साथ देवास के लिए रवाना होने वाली थी। महिला स्टेशन पहुंची, उस वक्त समता एक्सप्रेस ट्रेन आकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई थी। महिला गलती से इसी ट्रेन में चढ़ गई। बोगी में अन्य यात्रियों से जब महिला को यह पता चला कि ये मालवा एक्सप्रेस नहीं है तो वह आनन-फानन ट्रेन से नीचे उतरने लगी। तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ने लगी थी। इसी दौरान महिला का पैर फिसला, जिससे वह नीचे गिर पड़ी और प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच फंसकर कुछ दूर तक घिसटती चली गई।