जबलपुर: चरगॅवा ध॑सौर रोड पर आमने-सामने हुई बाइक की भिडत
तीन लोगों की हुई मौत पुलिस ने किया मामला दर्ज
कोहरे और ठंड के चलते बीती रात तिलवारा थाना अंतर्गत पल्सर और बाइक में जोरदार भिड़ंत से तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई वही एक व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया । ASP सूर्यका॑त शर्मा के मुताबिक चरगवां घंसौर रोड पर आमने-सामने बाइक की भिडत में तीन लोगों की मौत हो गई है । प्रारंभिक जा॑च में चरगवा से जबलपुर की तरफ पल्सर सवार की के रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ है। एक बाइक में तीन व एक मे 2 लोग सवार थे ।
तिलवारा पुलिस ने मर्ग कायम कर शवो को पोस्ट मार्टम के लिये अस्पताल भेजा दिया है।