तेजस्विनी विकास वाहिनी महिला संघ गाड़ासरई कार्यालय और बेकरी इकाई का भ्रमण

 

दैनिक रेवांचल टाईम्स …कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज प्रातः भ्रमण के दौरान तेजस्विनी विकास वाहिनी महिला संघ गाड़ासरई कार्यालय और बेकरी इकाई का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय की व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए इकाई में निर्मित कोदो कुटकी के व्यंजन आदि की आपूर्ति जिले में संचालित शासकीय संस्थाओं और विभागीय बैठकों में आपूर्ति करने के संबंध में निर्देश दिए हैं। जिससे ग्रामीण आदिवासी महिलाओं को रोजगार मिलेगा, उनकी आमदनी बढ़ेगी।
इस दौरान समन्वयक महिला वित्त एवं विकास निगम यशवंत सोनवानी और तेजस्विनी संघ के प्रतिनिधि व स्टॉफ उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment