दिल्ली से जबलपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, रास्तों में इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
दीपावली के बाद भी कई रूट की ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। अभी भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। इन सबके बीच रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है। हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है।
इसी कड़ी में हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। 02181 नंबर की विशेष ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन से नौ व 14 नवंबर देर शाम 8 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी।
अगले दिन सुबह पौने पांच बजे पहुंचेगी जबलपुर
अगले दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर यह हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में 10 व 15 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और अगले दिन तड़के पौने पांच बजे जबलपुर पहुंचेगी।
रास्ते में इस विशेष ट्रेन का ठहराव जबलपुर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा छावनी, मथुरा में ठहरेगी।
जरूरत के हिसाब से विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला
छठ पूजा त्योहार के नहाय-खाय के दिन भी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ देखी गई। यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए मंगलवार को दिल्ली से 12 स्पेशल ट्रेनें रवाना हुईं। बुधवार को पटना के लिए 17 ट्रेनें और चलाने की घोषणा हुई। बता दें इनमें पटना के लिए तीन और दरभंगा व मुजफ्फरपुर के लिए दो-दो ट्रेनें शामिल की गईं।
मुंबई और माता वैष्णो देवी के लिए भी चल रही स्पेशल ट्रेन
सीतामढ़ी, अयोध्या, भागलपुर, बनारस, बरौनी, बलिया, गया, ओखा, मुंबई और श्री माता वैष्णो देवी के लिए भी पहले से ही स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर बाहर अस्थायी प्रतीक्षालय बनाए गए।
नई दिल्ली-सहरसा त्योहार स्पेशल (04684/04683)- नई दिल्ली से यह स्पेशल ट्रेन बुधवार रात साढ़े नौ बजे रवाना होगी और शुक्रवार तड़के चार बजे सहरसा पहुंचेगी। फिर वापसी में सहरसा से शुक्रवार को सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर अगले दिन दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।