दैनिक रेवाचल टाइम्स – आखिरकार स्थानीय अमला को जगाना ही पड़ा और शराबी और शासकीय कार्यालय को शाम होते ही मयख़ाना बना देने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही करने ही पड़ी।
क्या पूरा मामला सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत केवलारी का है। जहां जनपद के बाबू एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा खुले आम धड़ल्ले से शराब पी जा रही थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था उक्त मामले को लेकर दैनिक रेवांचल टाइम्स समाचार पत्र ने निरंतर खबरों का प्रकाशन प्रमुखता से किया था जिसके चलते जिला कलेक्टर ने दैनिक रेवांचल टाइम्स समाचार पत्र की खबर को प्रमुखता से लेते हुए बाबू एवं अन्य कर्मचारियों को निलंबित करने की कार्यवाही की है।