जबलपुर – कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही कर दो पटवारी को किया निलंबित #dindianews #beakingnews

पनागर तहसील के पटवारीयो ने राजस्व अभियान में नहीं दिखाई थी रुचि

जबलपुर – कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही कर दो पटवारी को किया निलंबित #dindianews #beakingnews

पनागर तहसील के पटवारीयो ने राजस्व अभियान में नहीं दिखाई थी रुचि

जबलपुर पनागर तहसील में पदस्थ दो पटवारी को कलेक्टर ने निलंबित करने का आदेश जारी किया । जिसमें ग्राम पंचायत बम्मनोदा हल्का पटवारी अर्चना कुशवाहा एवं हल्का पटवारी बड़ौदा बनिता नेमा को राजस्व अभियान में रुचि नहीं दिखाने के साथ एक किसान की जमीन को गलत नापने के चलते हल्का पटवारी बम्मनोदा अर्चना कुशवाहा पर भी कलेक्टर द्वारा कार्यवाही की गई है । जिले में पटवारीयो द्वारा आवेदकों को वेवजह परेशान करने के साथ सीमाकन नामांतरण कार्य के लिए पैसे की मांग करने की शिकायतें भी कलेक्टर को प्राप्त आए दिन हो रही है। जिसको लेकर कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही को अजाम दिया है।

Comments (0)
Add Comment