कार्तिक मास को लेकर विविध धार्मिक

जबलपुर मे कार्तिक मास को लेकर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी कड़ी में हरिहर दरबार संजय नगर गणेश चौक आधारताल में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यक्ष महोत्सव का आयोजन 7 से 15 नवंबर तक किया जा रहा है जिसमें किन्नर गुरु संतोषी माता सहित जूना अखाड़ा के स॑तो की उपस्थिति में कथा वाचक आचार्य राघव मनु के मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन का आनंद बड़ी संख्या में द्वारा उठाए जा रहा है कथा वाचक राघव मनु का कहना है कि कार्तिक मास में श्रीमद् भागवत कथा का अपना महत्व होता है जिसको सुनने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है।

वही सोमवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया है साथी ही भक्तिमय माहौल में भगवान की आरती भी की गई है ।

#bhakti#dharm
Comments (0)
Add Comment