नंदकिशोर वर्मा जी को राज्यसभा सदस्य बनाये जाने हेतु मांग…

रेवांचल टाईम्स – मंडला देवेश श्रीवास जिला अध्यक्ष भारतीय सेन समाज मंडला के केन्द्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व से मांग करता है आगामी लोकसभा के चुनाव में और अप्रैल 2024 में मध्य प्रदेश से 5 सीट राज्यसभा की खाली हो रही है हमारा निवेदन है कि हमें राज्यसभा में एक सीट सेन समाज को अवश्य देने का कष्ट करें सेन समाज की ओर से भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य केश शिल्पी मंडल के तीन बार के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भारतीय जनता पार्टी के पीथमपुर जिला धार के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर वर्मा जिन्होंने युवा मोर्चा से देकर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष महामंत्री जनपद पंचायत नालछा की सदस्य के रूप में और पिथमपुर नगर पालिका में एल्डरमेन रहे उन्हें राज्यसभा में भेजने हेतु हम मंडला जिला के समाज के सभी वर्ग मांग करते हैं कि उन्हें राज्यसभा में भेजा जाए

Comments (0)
Add Comment