नगर की वरिष्ट महिला मधु अरोरा द्वारा मरणोपरांत देहदान करने की घोषणा

 

रेवांचल टाइम्स नैनपुर कागजी कार्यवाही हुई शुरू वार्ड नं.-10 नैनपुर में रहने वाली वरिष्ट महिला मधु अरोरा जिन्होंने मरणोपरांत अपने शरीर को मेडिकल कालेज में छात्रों के अध्ययन के लिए दान करने की घोषणा की है। मधु अरोरा के इस निर्णय से समाज द्वारा काफी सराहना की गई। वही मधु अरोरा का कहना है कि मेरे मन मे यह देहदान करने की इच्छा जाग्रत हुई क्योकि मेरे शरीर पर तो मेरा ही हक है इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है । जिसकी घोषणा मेरे द्वारा की गई है । इस कार्य के लिए नैनपुर रोटरी क्लब द्वारा मधु अरोरा को सम्मानित किया गया है । जिसके बाद इसकी कागजी कार्यवाही शुरू कर दी गई इसके पूर्वी इनके द्वारा समाज के हित में कई कार्य किया जा चुके हैं ।

Comments (0)
Add Comment