जबलपुर – जबलपुर नगर निगम की वित्तीय स्थिति खराब
नए साल में होते नहीं दिख रहे विकास कार्य
जबलपुर शहर को महानगर बनने के लिए प्रदेश सरकार और नगर सत्ता द्वारा कई विकास कार्य करने की घोषणा जनवरी 2024 में की थी। पहले से सबसे बड़ा फ्लाई ओवर बनाने का काम के साथ सड़कों का चौडीकरण करने चौराहो का विकास कार्य सहित अन्य विकास कार्य करने की घोषणा की गई थी । लेकिन 2024 व्यतीत होने के बाद भी आज तक फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा नहीं हो सका । वही नगर निगम जबलपुर की वित्तीय हालत इतनी खराब हो गई कि ठेकेदारों को कमिश्नर कार्यालय के सामने अपने भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ा। ठेकेदारों को कई महीनो से निर्माण कार्य करने का भुगतान निगम प्रशासन द्वारा नहीं किया गया। जिससे कई विकास कार्य ठप्प हो गए हैं। 2025 में नगर निगम जबलपुर के महापौर ने साबरमती की तर्ज पर 9 किलोमीटर लंबा नर्मदा रिवर फ्र॑ट बनाने का प्रावधान बजट में रखा है। लेकिन निगम की वित्तीय स्थिति खराब होने के चलते को भी विकास कार्य नए साल में होते नहीं दिखा रहे ।