जबलपुर नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा

जबलपुर नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा

महाकुंभ भेड़ाघाट की सफलता को लेकर 900 फुट चुनरी का पूजन अर्चन साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी के सानिध्य में संपन्न हुआ।।इस मौके पर नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा के संयोजक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल ,,डॉक्टर अखिलेश गुमास्ता,,शीर्ष अग्रवाल ,,एडवोकेट मनोज गुलाबबानी,,विनोद दीवान मौजूद रहे साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी का कहना है, ,कि प्रतिवर्ष अनुसार इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को श्री हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से पंचकोशी परिक्रमा निकली जायेगी।।जिसका महत्व पुराण में भी बताया गया है।।जो लोग नर्मदा की पूरी परिक्रमा नहीं कर पाते हैं ।।वे पंचकोशी परिक्रमा करने से पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं ।

Vinod Singh | Dindianews| Jabalpur

#bhakti#bjp#breakingnews#dharm#jabalpur#jabalpurpolice
Comments (0)
Add Comment