नर्मदा महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

प्रख्यात गायक हरिहर ने दी अपनी प्रस्तुति

नगर संवाददाता। भेड़ाघाट। जबलपुर । डी इंडिया न्यूज़ |जबलपुर विश्व विख्यात संगमरमरी सौंदर्य के लिए जबलपुर के भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका समापन 16 अक्टूबर को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ समापन पर लोक नृत्यों और गायन का श्रोताओं और कला प्रेमियों ने जमकर लुत्फ उठाया शरद पूर्णिमा के चंद्रमा की दूधिया रौशनी से नहाई भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों का सौंदर्य प्रकृति-प्रेमियों के लिए अद्भुत नजारा पेश कर कर रहा था नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण प्रख्‍यात पार्श्‍व गायक पदमश्री हरिहरन थे जिन्होंने अपनी आवाज के जादू से संगीत प्रेमियों को भाव विभोर कर दिया नर्मदा पूजन के बाद शुरू हुए दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने हजारों की संख्या में नर्मदा भक्त भेड़ाघाट पहुचे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे वही लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के समय हरिहरन के गीत का लुत्फ उठाते नजर आये इस मौके पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रतिभा की शानदार प्रस्तुति दी

#bhakti#breakingnews#dharm#jabalpurpolice#narmada#narmadamahotsav#sadhana
Comments (0)
Add Comment