जबलपुर – भटोली रेलवे ब्रिज के नीचे मिला नर कंकाल
पुलिस ने मर्ग कायम कर पी एम के लिये भेजा नर कंकाल
जबलपुर मंडला रोड भटोली रेलवे स्टेशन के व्रिज के नीचे झाड़ियां में सफाई कर्मचारियों को नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस टीम ने पहुंचकर कंकाल को एकत्रित कर बोरी में रखा कर पी एम के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। गौर पुलिस चौकी प्रभारी हरिशंकर शर्मा के मुताबिक 27 दिसंबर की शाम को निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा रेलवे ट्रैक के पास सफाई की जा रही थी इसी दौरान कर्मचारियों को नल कंकाल दिखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर नर क॑काल को को पीएम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में नर ककाल 2 महीने पुराना हो सकता है। व्यक्ति की मौत किस कारणों से हुई है । जिस का खुलासा पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा।