जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई नशे का सौदागर फरार सरगना गिरफ्तार
11 लाख के 18 हजार नशीले इंजेक्शन बरामद
जबलपुर पुलिस ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 18,000 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी महेश विश्वकर्मा लालमाटी क्षेत्र का रहने वाला है।
क्राइम ब्रांच के साथ कोतवाली, गोहलपुर, और रांझी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महेश को व्हीकल फैक्ट्री के खंडहर हो चुके क्वार्टर से गिरफ्तार किया और उसके पास से 9 कार्टून में रखे 18,000 इंजेक्शन जब्त किए। जब्त इंजेक्शन बुप्रेनोरफिन हाइड्रोक्लोराइड कंपनी के हैं, जिन्हें वह गुजरात से मंगाता था और जबलपुर सहित आसपास के जिलों में बेचता था।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा के मुताबिक महेश विश्वकर्मा नशे का एक बड़ा सौदागर है, जिसने अब तक लाखों इंजेक्शन जबलपुर और आसपास के जिलों में खपा दिए हैं। अपने फायदे के लिए उसने युवाओं को नशे का आदि बना दिया है।
पुलिस अब तक महेश की टीम के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। महेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार करने के कोर्ट में पेश किया गया, जहां पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड ली गई है।