जबलपुर – आस्था और परंपरा अनुसार निकाली जाएगी गदा यात्रा#dindianews #jabalpurnews

यात्रा में मुख्य आकर्षण रहेगा बैलगाड़ी में 31 फुट का गदा

जबलपुर – आस्था और परंपरा अनुसार निकाली जाएगी गदा यात्रा

यात्रा में मुख्य आकर्षण रहेगा बैलगाड़ी में 31 फुट का गदा

जबलपुर हिंदू सेवा परिषद के त्रयोदश स्थापना दिवस हिंदू नव संवत्सर को लेकर गदा यात्रा आस्था और परंपरा अनुसार निकाली जाएगी । यह जानकारी पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अतुल जैसवानी गौरव साहू , नितिन सोनपाली, सौरभ जैन, के द्बारा दी गई ।।प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी का कहना है कि 31 मार्च को नौकरी ब्रिज स्थित हनुमान जी के मंदिर से साधु संतों की अगवाई में गदा यात्रा निकाली जाएगी।।इस दौरान स्वामी दीपंकर के द्वारा हिंदू होने की भिक्षा मांग कर हिंदू राष्ट्र की हू॑कार भरी जाएगी । यात्रा करमचंद चौक, तुलाराम चौक, बड़ा फुवारा , सुपर मार्केट,मालवीय चौक धर्म सभा के रूप में यात्रा का संपन्न होगा।। यात्रा में मुख्य आकर्षण 31 फुट का गदा बैलगाड़ी में रहेगा। साथ ही बैड ढोल , झा॑कीया॑, भगवा ध्वज युवाओं द्वारा धारण किया जायेगा। यात्रा में हिंदू सेवा परिषद के सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल होंगे।

Comments (0)
Add Comment