रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत नैनपुर के द्वारा लगाया स्टे, स्टे के बाद भी जारी कर दी दुकानों की नीलामी की निविदा दुकानों की नीलामी में आरक्षण में विशेष वर्ग को पहुंचा रहें है। फायदा पहुंचा रही परिषद
प्रधानमंत्री आवास में घोटाले बाज उपयंत्री कृष्ण कुमार शर्मा को नगर पालिका परिषद ने किया भर्ती
नगर पालिका नैनपुर की कार्य प्रणाली वर्तमान में सांसय से भरी है। क्योंकि उसके कर्मचारी हो या अधिकारी जमकर पैसा कमाने में लगे हुऐ है। उन्हें जनता के दर्द से कोई मतलब नहीं है। मध्य शासन लगातार कहती नजर आ रही है। की सुशासन लाना है। नगर पालिका परिषद नैनपुर के कर्मचारी और अधिकारियों ने जनता का तेल निकल दिया है। उनकी हित की योजनाएं को ऐसा दबा दिया जाता है। और जो पैसे वाले वर्ग को खुला लाभ देने के लिऐ योजना तैयार है। जिसमे नियम कानून को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा है। जबकि जिला प्रशासन भ्रष्टचार खत्म करने की बात कर रहा है। मगर शासन की नाक के नीचे घोटाला किया जा रहा है। जिसमें करोड़ों का कमीशन आने वाला है। वह कैसे आएगा वह नगर पालिका के जिम्मेदार ही बता पाऐगे।
पहला मामला
वही नगर पालिका परिषद के द्वारा जनपद पंचायत की भूमि पर 24 दुकानों का निर्माण किया गया है। जिसमे शिक्षा समिति के द्वारा आपत्ति जताई गई थी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने कमीशन के चक्कर में दुकानों का निर्माण कर दिया है। वही परिषद के बदलते ही दूसरी परिषद इसका फायदा लेने के लिऐ शासन के नियम कानूनों को तक में रखकर चुपचाप बिना जनपद पंचायत नैनपुर की सहमति के बिना ही दुकानों की निविदा जारी कर दी गई वही नैनपुर के विशेष वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिऐ दुकानें आरक्षण में मैं भी घोटाला किया गया जिसमें विकलांग मूकदर्शक और एस टी, एससी कोटा की दुकान को नाम मात्र पर ही दिखाया गया और विशेष वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिए 15 दुकान सामान्य कर दी गई जिससे साफ होता है। कि नैनपुर नगर पालिका परिषद की मनमानी किस कदर हावी है। या कहे कि जो जितना नोटों का बजन बढ़ायेगा काम उसी का होगा नियम और कानून तो सब ताक में रख करने की आदत हो चली है और वह एक मोटा कमीशन कमाने के चक्कर में नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है।
नैनपुर जनपद पंचायत के द्वारा न्यायालय की शरण मामला कोर्ट में फिर नही रोक रहे नीलामी
जिसमें जनपद पंचायत नैनपुर के द्वारा एसडीम और सिविल न्यायालय नैनपुर से आवेदन आपत्ति आवेदन प्रस्तुत किया गया है मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा नवीन माध्यमिक शाला परिसर में दो मंजिला दुकान निर्मित कर अवैध कब्जा कर लिया गया है। वही शाला प्रबंधन समिति नवीन माध्यमिक शाला विकास खंड नैनपुर का प्रस्ताव दिनांक 14/12/2019 का अवलोकन करने पर जानकारी अनुसार नगर पालिका नैनपुर को सामने भाग में 15 फिट जगह अन्य दुकान हेतु चयन किये जाने का उल्लेख किया गया था ।जिसमें नगर पालिका के द्वारा स्कूल से लगी बाउन्ड्रीबाल एवं पेयजल एवं शौचालय एवं 30X60 का एक हाल प्रदान किया जाना था। मगर नगर पालिका नैनपुर के द्वारा शाला परिसर की भूमि में पक्की दो मंजिला दुकान क्यों निर्मित की एक सवाल खड़ा करता है। जबकि स्कूल के प्रस्ताव पारित ही नहीं किया गया है। स्कूल परिसर की भूमि को कर्मिशयल में उपयोग किया जाकर नगर पालिका नैनपुर के द्वारा अवैध रूप से स्थाई कब्जा कर लिया गया है। वही स्कूल परिसर गेट के दोनों ओर बाउन्ड्री बाल का निर्माण और स्कूल प्रबंधन समिति ने आपत्ति प्रस्तुत की थी। मगर वर्तमान समय में भूमि राजस्व अभिलेख अनुसार खसरा में स्कूल के नाम पर दर्ज है । वही नगर पालिका की मनमानी और कमीशन के चक्कर में दुकानों की नीलामी की जा रही है।
दूसरा मामला
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका नैनपुर की कार्य प्रणाली वर्तमान में सांसय से भरी है। क्योंकि उसके कर्मचारी हो या अधिकारी लगातार घोटाले पर घोटाले कर रहे है और सरकार को चुना लगा रहे है अपनी जेब और अपने करीबियों का पूरा ख्याल रखा जा रहा हैं। नगर पालिका परिषद में कुछ समय पहले दैनिक भोगी उपयंत्री कृष्ण कुमार शर्मा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास घोटाला किया गया था। जिसमें हजारों पत्र आवास हितग्राहियों को आपत्र बताकर उनको योजना का लाभ नहीं दिया गया था। शिकायत होने पर जिला कलेक्टर मंडला के द्वारा राजकुमार शर्मा को नगर पालिका परिषद से बाहर कर दिया गया था। मगर वर्तमान परिषद ने घोटालेबाज कृष्ण कुमार शर्मा को एक बार फिर
घोटाला करने के लिए नगर पालिका की कार्य प्रणाली में शामिल कर लिया गया है। वहीं राजकुमार शर्मा के द्वारा पद में रहते हुऐ परिवार और स्वयं के प्रधान मंत्री आवास का लाभ लिया गया है। और तहसील परिसर की भूमि पर रोड का निर्माण करवा रहा है। जिसका नगर पालिका पूरा सहयोग कर रही है। मगर देखना ही अभी है यह है कि क्या इन घोटालों की जांच नगर पालिका परिषद स्वयं करती है। या एक बार फिर अधिकारियों की दया दृष्टि से किए गए घोटाले दब कर रह ना जाए ।
वही जानकारी के अनुसार प्रधान मंत्री की आवास की किस्त में जमकर मुंह देखा व्यवहार किया जा रहा है। वही आवास प्रभारी संतोष हट्टेल के द्वारा कृष्ण कुमार शर्मा की झूठी शिकायत पर प्रधान मंत्री आवास की किस्त रोककर तहसीलदार से जॉच करवा रहे है। जब हितग्राही के द्वारा आवास योजना की जानकारी की माग की गई थी। मगर 4 माह बीत जाने के बाद भी आवास प्रभारी के द्वारा दस्तावेज प्रदान नही किए जा रहे है। जिससे साफ होता है। की नगर पालिका परिषद नैनपुर का आवास प्रभारी संतोष हट्टेल के द्वारा प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त किस आधार पर रोकी जा रही है। जानकारी भी नही दी जा रही है। जिससे साफ होता है। अधिकारी और आवास प्रभारी योजना का लाभ नहीं देने की मंशा से कार्य कर रहे है।वही आवेदक के द्वारा सीएमओ और आवास प्रभारी की शिकायत सीएम हेल्प लाईन में दर्ज करवाई गई है। जिस और भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
नगर पालिका परिषद नैनपुर सूचना के अधिकार में प्रदान नही करता है, जानकारी
वही कृष्ण कुमार शर्मा के द्वारा नगर पालिका परिषद नैनपुर पदस्थ रहने के दौरान आवास योजना में जमकर घोटाला किया गया है। नैनपुर नगर के जागरूक व्यक्ति के द्वारा शिकायत करने पर मामले का खुलसा हुआ और नगर पालिका नैनपुर में दैनिक भोगी उपयंत्री कृष्ण कुमार शर्मा को पद से पृथक कर दिया गया और नगर पालिका पदस्थ रहे कृष्ण कुमार शर्मा ने परिवार के नाम पर शासकीय भूमि में प्रधान मंत्री आवास योजना का लिया गया जिसकी शिकायत हुई मगर कोई कार्यवाही नगर पालिका परिषद नैनपुर के द्वारा नही की जा रही है। वही शर्मा परिवार के द्वारा आवास योजना का लाभ शासन को गुमराह करते हुऐ प्राप्त किया उसकी जानकारी सूचना के अधिकारी में माग की जा रही है। मगर नगर पालिका सीएमओ के द्वारा जानकारी नहीं प्रदान की जा रही है। वही आवेदक को कल आना कहा जा रहा है। वही झूठी और आधारहींन शिकायत और बिना किसी सक्षम न्यायालय के आदेश बिना ही किस्त रोक दी गई है। वही आवेदक ने सीएमओ और आवास प्रभारी की लिखित शिकायत जिला कलेक्टर मंडला और नगरीय प्रशासन विभाग को लिखित आवेदन किया गया है। मगर प्रशासन के द्वारा सीएमओ और आवास प्रभारी के कार्यवाही नही करना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।