जबलपुर – बे – मौसम बारिश के चलते पनागर मंडी में हुई धान खराब #dindianews #jabalpur #latestnews

शासन प्रशासन की लापरवाही से हर साल कई टन धान होती है खराब

जबलपुर – बे – मौसम बारिश के चलते पनागर मंडी में हुई धान खराब 

शासन प्रशासन की लापरवाही से हर साल कई टन धान होती है खराब

जबलपुर जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते पनागर मंडी में खुले में रखी हुई धान बारिश के चलते खराब हो गई।गरीबों को आगामी दिनों में राशन मिलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने पहले से बारिश होने की संभावना जताई थी। जिस के बाद भी जिला खाद्य अधिकारी की अनदेखी के चलते पनागर मंडी सहित जिले की अन्य म॑डीयो में भी धान पानी से खराब हो गई है। हर साल हजारों टन धान बारिश के पानी से खराब होती है। जिसके बाद भी आज तक शासन प्रशासन द्वारा समय पर धान का भंडारण नहीं करने से ऐसी स्थिति बनती है । डी इंडिया न्यूज़ ने शासन प्रशासन से स॑ज्ञान में लेकर भंडारण की व्यवस्था करने की अपील की है।

Comments (0)
Add Comment