अ॑नत ब्राह्मण सभा द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित
जबलपुर भगवान परशुराम के जन्म उत्सव को लेकर अनंत ब्राह्मण सभा के तत्वाधान में शहीद स्मारक प्रेक्षा ग्रह में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरनंद महाराज ,जगद्गुरु राघव देवाचार्य ,ज्ञानेश्वरी दीदी माध्यमिक शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव भाजपा शहर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, पार्षद आयोध्या तिवारी सहित बड़ी संख्या में प्रिपबंधु कार्यक्रम में शामिल हुए।।कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि भगवान परशुराम ने जाति भेद को लेकर कडा संदेश समाज को दिया था। जिससे समाज में समानता के साथ सभी को अधिकार और सुख समृद्धि प्राप्त हो सके। इसी मकसद को लेकर भगवान परशुराम के प्राकटोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।