हिंदू सेवा परिषद के सदस्यों ने पेटी नाका चौक किया विरोध प्रदर्शन
जबलपुर पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदूओ की हत्या के विरोध में हिंदू सेवा परिषद के सदस्यों ने पेटी नाका चौक पर पाकिस्तान और आतंकवादियों का अर्थी जूलूस निकाला कर विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू सेवा परिषद के सदस्यों का कहना है कि धर्म पूछ कर आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों की हत्या कर दी। इस घटना से देश सहित विदेश में आतंकवादियों के खिलाफ में खास आक्रोश व्याप्त है। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री से पाकिस्तान के खिलाफ में सख्त कार्यवाही करने की मांग कि गई है। जिससे दोबारा इस तरह की घटना घटित ना हो सके। साथ ही पेटीनाका चौक की सड़क पर पाकिस्तान के पोस्टर लगाकर अपना विरोध प्रकट किया है ।