पाटन उप जेल से दो कैदियों के भागने का मामला

कैदी शुक्रवार की सुबह जेल में रिनोवेशन का काम चलाते समय फरार हो गये

जबलपुर के पाटन उप जेल से दो कैदियों के भागने का मामला सामने आया है। कैदी शुक्रवार की सुबह जेल में रिनोवेशन का काम चलाते समय फरार हो गये कैदी शहादत और कृष्णा यादव सीढ़ी लगाकर रस्सी के सहारे फरार होने के बाद जेल प्रशासन और पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद 1 घंटे के अंदर फरार कैदियों को पकडा लिया पाटन उप जेल में शहादत खान और कृष्णा यादव रेप और अवैध शराब के मामले के मामले में सजा कटा रहे है फरार कैदियों को पकडते समय उप जेलर हेमेंद्र बागरी को भी चोटें आई है कैदियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है

#breakingnews#crime#crimenews
Comments (0)
Add Comment