तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी बरौद से महुआ खेड़ी के बीच पलट गई दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायलों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
जबलपुर तेज रफ्तार वाहन चालक की लापरवाही से आए दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं । सोमवार की सुबह ऐसी एक घटना फिर से शहपुरा थाना अतर्गत वरौद से महुआ खेड़ी के बीच एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पलट गई इस सड़क दुर्घटना में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको एंबुलेंस की मदद से नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाकर इलाज के लिये भर्ती कराया गया घायलों का कहना है कि वरौद से महुआ खेड़ी पिकअप गाड़ी में बैठकर जा रहे थे। इसी दौरान बीच में गाड़ी के ड्राइवर का संतुलन खो गया जिसके चलते गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई। पिकअप गाड़ी में बैठे सभी लोगों को चोटे पहुंची है। जिनका इलाज अस्पताल में डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है ।